जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन सहित दुनियाभर के देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है.
इस संबंध में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने कहा, 'इस घोषणा का मकसद यह नहीं है कि चीन में क्या हो रहा है, बल्कि यह कि अन्य देशों में क्या हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा 'हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस उन कमजोर स्वास्थ्य प्रणालियों वाले देशों में फैल सकता है, जो इससे निबटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं.'
हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य निकाय ने जोर दिया कि इसकी अनुशंसा व्यापार और यात्रा को सीमित करने की नहीं है.
गौरतलब है कि चीन में अब तक इस वायरस से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 7,700 मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं चीन के बाहर 18 देशों में 98 मामले सामने आए हैं.
दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारी इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि यह वायरस तेजी से फैल रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका और चीन के अलावा कई एशियाई देशों में कोरोना वायरस के कई मामले दर्ज हो चुके हैं.