दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, ट्वीट कर दी जानकारी

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने आज अपने ट्विटर में एक अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने खुद को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की बात कही है. जानें घेब्रेयसस ने सिलसिलेवार ट्वीट में क्या कहा...

By

Published : Nov 2, 2020, 9:17 AM IST

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए डब्ल्यूएचओ प्रमुख, दी जानकारी
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए डब्ल्यूएचओ प्रमुख, दी जानकारी

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे कोविड संक्रमित शख्स के संपर्क में आए थे. हालांकि, वह ठीक महसूस कर रहे हैं और फिलहाल उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख के सिलसिलेवार ट्वीट

टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने ट्वीट कर कहा कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया, जो कोरोना से संक्रमित था. मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में रहकर घर से काम करूंगा.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें. इस तरह हम कोरोना ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ देंगे वायरस को रोकेंगे और स्वास्थ्य प्रणाली की रक्षा करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरे डब्ल्यूएचओ सहयोगी कमजोर लोगों को बचाने के लिए भागीदारी के साथ जुड़ना जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details