दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड टीके की बूस्टर खुराक देने का कार्यक्रम दो माह तक स्थगित हो : WHO

अमेरिका के साथ कई यूरोपीय और पश्चिम एशिया के देश कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहे हैं या इसकी योजना बना रहे हैं. इसे देखते हुए डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक देने के कार्यक्रम को दो महीने तक लिए स्थगित करने का आह्वान किया है.

कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक
कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक

By

Published : Aug 23, 2021, 9:27 PM IST

बुडापेस्ट :विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को आह्वान किया कि कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक देने के कार्यक्रम को दो महीने तक लिए स्थगित किया जाए, ताकि वैश्विक असमानता को कम किया जा सके एवं कोरोना वायरस के नए स्वरूप के सामने आने से रोका जा सके.

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में संवाददाताओं से बातचीत में घेब्रेयेसस ने कहा कि विश्व में टीके की खुराक दान करने की संभावना को लेकर वह 'बहुत ही हाताश' हैं, क्योंकि कई देश अपनी आबादी के छोटे हिस्से को भी टीके की पहली और दूसरी खुराक देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि संपन्न देश टीके का जखीरा जमा कर रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहे देशों का आह्वान किया कि वे बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल होने वाले टीके अन्य देशों के साथ साझा कर सकते हैं जिससे पहली और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- प्रत्येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का सितंबर तक हो टीकाकरण : डब्ल्यूएचओ

गौरतलब है कि अमेरिका, इजराइल और हंगरी के साथ-साथ कई अन्य यूरोपीय और पश्चिम एशिया के देश कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहे हैं या इसकी योजना बना रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details