दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपने पांचवें जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट रखतीं नजर आईं ब्रिटेन की राजकुमारी - Kate Middleton

ब्रिटेन की नन्हीं प्रिंसेस शारलेट की चार तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें वह डिलीवरी के लिए एक सफेद रंग का बैठ पकड़े हुए है. शार्लेट की यह तस्वीरें उनके माता-पिता ने उनके पांचवे जन्मदिन पर साझा की हैं.

watch-uk-princess-charlotte-takes-food-to-needy-as-she-turns-5
अपने पांचवें जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट रखतीं नजर आईं नन्हीं प्रिंसेस शारलेट

By

Published : May 2, 2020, 8:56 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने अपनी बेटी प्रिंसेस शारलेट का पांचवा जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने शारलेट की कुछ तस्वीरें साझा की है, इन तस्वीरों में नन्हीं शारलेट हाथ में जरूरतमंदों और भूखों के लिए खाना लिए हुए हैं.

गौरतलब है कि शारलेट दो मई 5015 को सैंट मैरी अस्पताल के निजी लिंडो विंग में पैदा हुई थीं.

शार्लेट ने अपने पिता और भाई प्रिंस जॉर्ज और प्रिंस लुइस के के साथ इन पैकेज की डिलीवरी की.

प्रिंसेस शारलेट की तस्वीरें

खबरों के मुताबिक परिवार ने जरूरतमदों में बांटने के लिए ताजा पास्ता बनाने से पहले कई घंटे साथ में बिताए.

गौरतलब है कि पिछले पांच हफ्तों में क्वीन का सैंड्रिंघम स्टाफ जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार कर रहा है.

बकिंघम पैलेस ने जानकारी दी कि पहले सप्ताह में खाने के लगभग 1,000 पेकेट बनाए और वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details