पेरिस : फ्रांसीसी जांचकर्ता राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और सरकार के अन्य अधिकारियों के फोन की संभावित जासूसी के मामले की जांच करेंगे.
इसी कड़ी में फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले अपने इजराइली समकक्ष बेन्नी गैंट्स के साथ पेरिस में बुधवार को हुई बैठक में जानना चाहा कि क्या इजराइल को स्पाईवेयर कंपनी एनएसओ के ग्राहकों के बारे में जानकारी थी जिन्होंने संभवत: मैक्रों और फ्रांसीसी सरकार के अन्य अधिकारियों के मोबाइल फोन की जासूसी की.
फ्रांसीसी सरकार के प्रवक्ता गैब्रियल अट्टल ने कहा कि पार्ले जानना चाहती थीं कि ऐसे ‘दुरुपयोग’ को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.