दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन चुनाव: PM पेड्रो सांचेज सबसे अधिक वोटों से चल रहे आगे

स्पेन में रविवार को आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सबसे अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

स्पेन में हो रहे आम चुनाव.

By

Published : Apr 28, 2019, 9:33 PM IST

मेड्रिड: यूरोपीय देश स्पेन में चार साल में तीसरी बार आम चुनाव हो रहे हैं. स्पेन के लिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सबसे अधिक वोटों से जीतने के लिए तैयार हैं.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम आठ बजे तक चलेगा. कुछ मामलों में ये नौ बजे तक भी चल सकता है.

इससे पहले बीती फरवरी में बजट पास ना होने के चलते स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने फिर से चुनाव की घोषणा की थी. फिलहाल वहां सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट वर्कर पार्टी शासन में थी.

पढ़ें: हांगकांग में नए प्रत्यर्पण कानून के विरोध में प्रदर्शन

बता दें, स्पेन में मुख्य रूप से पांच पार्टियां हैं जिनके बीच दो तरह का गठबंधन हो सकता है. इसमें एक संभावित गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां और क्षेत्रीय राष्ट्रवादी पार्टियां हो सकती हैं. दूसरे गठबंधन में उदारवादी दक्षिणपंथी और घोर दक्षिणपंथी पार्टियां हो सकती हैं.

सांचेज ने एक दशक तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पार्टी में जान डाल दी थी. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में दूसरी वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन करने की बात कही थी.

हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है, लेकिन बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना कम ही जताई जा रही है. ऐसे में गठबंधन की सरकार बनने की संभावना सबसे अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details