बर्लिन :जर्मनी के साचसेन-एनहाल्ट (Sachsen Anhalt) राज्य में रविवार को राज्य विधानसभा (State Assembly) के लिए मतदान चल रहा है. इसे जर्मनी में सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव (national election) से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए एक आखिरी बड़े इम्तिहान के तौर पर देखा जा रहा है.
चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी (Chancellor Angela Merkel's Centrist) 'क्रिस्चन डेमोक्रेटिक यूनियन' (Christian Democratic Union) ने 22 लाख की आबादी वाले इस राज्य में पांच साल पहले हुआ चुनाव जीता था. हाल के ओपेनियन पोल्स के मुताबिक, मर्केल की पार्टी को अति दक्षिणपंथी 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' (Alternative for Germany) मजबूत चुनौती दे रही है. 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' साचसेन-एनहाल्ट में 2016 के चुनाव में दूसरे स्थान पर आई थी.
पढ़ेंःनेपाल में सदन भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई संविधान पीठ का गठन