वेटिकन सिटी : वेटिकन के आपराधिक न्यायाधिकरण में दो पादरियों के खिलाफ बुधवार को यौन शोषण का मुकदमा शुरू हो गया. इनमें से एक पादरी पर आरोप है कि उसने पादरियों के शिक्षण संस्थान में धार्मिक अनुष्ठान कार्य से जुड़े एक लड़के का यौन शोषण किया. दूसरे पादरी पर इस घटना पर पर्दा डालने का आरोप है.
मामला वेटिकन की दीवारों के भीतर सेंट पिउस एक्स यूथ सेमिनरी की बंद दुनिया से संबंधित है. इसके सामने ही पोप फ्रांसिस रहते हैं और खुद न्यायाधिकरण भी वहीं स्थित है. इनमें से एक पादरी 2007-2012 में हुए कथित यौन शोषण के समय खुद संस्थान का छात्र था.