लंदन :कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दुनियाभर में घर पर बना फेस मास्क एक जरूरी साधन बन गया है. ब्रिटेन में एक नए अध्ययन में पाया गया है कि दोबारा इस्तेमाल के योग्य वैक्यूम क्लीनर HEPA फिल्टर बैग मास्क के रूप में उपयोग करने के लिए सबसे प्रभावी कपड़ों में से है.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोध में यह भी पाया गया कि कपड़े की कई परतों से बने मास्क (जिनमें इंटरफेसिंग फेब्रिक्स को भी शामिल किया गया, जो आमतौर पर शर्ट में कॉलर को सख्त करने के लिए उपयोग किया जाता है) के प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार पाया गया.
यह शोध इसी सप्ताह बीएमजे ओपन जर्नल में छपा है.