दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में संभवत: अगले महीने से दी जाएगी कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक : बाइडेन - कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक

अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से मंजूरी मिल जाने पर अगले महीने से कोराना वायरस रोधी टीके की बूस्टर खुराक दी जाएगी. यह बातें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहीं.

बूस्टर खुराक
बूस्टर खुराक

By

Published : Aug 19, 2021, 9:52 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा है कि यदि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से मंजूरी मिल जाती है, तो सितंबर के पहले सप्ताह से कोराना वायरस रोधी टीके की बूस्टर खुराक दी जाएगी.

राष्ट्रपति ने बताया कि यह खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक लेने के आठ महीने के बाद लोग बूस्टर खुराक ले सकेंगे. इस बात को लेकर अमेरिका की आलोचना हो रही है कि वह अपने देशवासियों को कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक दे रहा है, जबकि दुनिया के कई देशों में लोगों को पहली खुराक ही उपलब्ध नहीं हो पाई है. बाइडेन ने इस आलोचना को तवज्जो नहीं दी.

ये भी पढ़ें - ब्रिटेन ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना का टीका लगाने को मंजूरी दी

उन्होंने व्हाइट हाउस में बुधवार को कहा, 'दुनिया के ऐसे कुछ नेता हैं, जो कहते हैं कि जब तक अन्य देशों के लोगों को पहली खुराक नहीं मिल जाती, तब तक अमेरिका को तीसरी खुराक नहीं दी जानी चाहिए. मैं इससे असहमत हूं.'

बाइडेन ने कहा, 'हम अमेरिका के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भी दुनिया की मदद कर सकते हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details