म्यूनिख : यूक्रेन को लेकर बढ़ते संकट के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) ने शुक्रवार को नाटो की एकता का झंडा बुलंद किया और रूस को चेतावनी दी कि यदि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (President Vladimir Putin) यूक्रेन पर हमला करते हैं तो अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी कठोर पाबंदियों के साथ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटनबर्ग (NATO Secretary General Jens Stoltenberg) के साथ बैठक में हैरिस ने संकट के समय गठबंधन द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया. हैरिस ने स्टोलटनबर्ग से कहा, 'हम कूटनीति के पक्षधर हैं और ऐसा ही चाहते हैं क्योंकि यह रूस के साथ हुई हमारी बातचीत बातचीत से जुड़ा है, लेकिन हम इसे लेकर भी प्रतिबद्ध हैं कि, अगर रूस आक्रामक रवैया अपनाता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि इसको लेकर कड़ी पाबंदियां लगें.' उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि इस संबंध में गठबंधन (नाटो) मजबूत है.'