दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका का दावा, रूसी हैकर्स ने हमारे नेटवर्क से चुराया डेटा - पहले से जारी इस चेतावनी

अमेरिकी अधिकारियों ने यह दावा किया है कि रूसी हैकरों ने हमारे नेटवर्कों को निशाना बनाया है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है और ऐसे में पहले से जारी इस चेतावनी ने मतों के साथ संभावित छेड़छाड़ की आशंका को बढ़ा दिया है.

US claims Russian hackers
अमेरिका का दावा

By

Published : Oct 23, 2020, 11:34 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के हैकरों ने कम से कम दो सर्वर से डेटा चुराया और देश एवं स्थानीय सरकारों के दर्जनों नेटवर्क को निशाना बनाया.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले जारी इस चेतावनी ने मतों के साथ संभावित छेड़छाड़ की आशंका को बढ़ा दिया है और परिणामों की विश्वसनीयता को कमजोर किया है. चेतावनी में हाल में रूस द्वारा प्रायोजित हैकिंग समूहों की देश और स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ गतिविधियों का जिक्र है.

ईरानी हस्तक्षेप को लेकर किया गया आगाह
अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार रात को एक संवाददाता सम्मेलन में ईरानी हस्तक्षेप को लेकर आगाह किया था. इसके बाद एफबीआई और गृह सुरक्षा विभाग की साइबर सुरक्षा एजेंसी का परामर्श रूस की संभावित क्षमताओं को रेखांकित करता है.

पढ़ें: फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल में दागे दो रॉकेट : इजराइली सेना

चुनावी डेटा की अखंडता को खतरा
अमेरिकी अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि रूसी हैकरों ने किसे निशाना बनाया. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हैकरों के इस प्रयास के कारण चुनाव या सरकारी कार्यों के प्रभावित होने या चुनावी डेटा की अखंडता को खतरा पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details