दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से पांच लाख लोगों के पलायन करने की आशंका :UNHCR - संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले महीनों में अगर स्थिति और बिगड़ती है तो अफगानिस्तान से करीब पांच लाख लोग पलायन कर सकते हैं. यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले दिनों में विस्थापितों की संख्या आंतरिक और सीमा पार दोनों जगहों पर बढ़ेगी. एजेंसी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी योजना की खातिर करीब 30 करोड़ अमेरिकी डालर की मांग कर रही है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी

By

Published : Aug 27, 2021, 8:58 PM IST

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले महीनों में अगर स्थिति और बिगड़ती है तो अफगानिस्तान से करीब पांच लाख लोग पलायन कर सकते हैं. यूएनएचसीआर का कहना है कि पिछले हफ्ते तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है और उसमें तेजी से बदलाव आ सकता है. एजेंसी के अनुसार 5,15,000 नए शरणार्थी पलायन कर सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि करीब 22 लाख अफगान पहले से ही विदेशों में शरणार्थी के रूप में पंजीकृत हैं. उनमें से अधिकतर लोग पाकिस्तान और ईरान में हैं. एजेंसी ने कहा कि अफगानिस्तान भर में हिंसा में वृद्धि और निर्वाचित सरकार के हटाए जाने से नागरिकों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है तथा आगे और विस्थापन हो सकता है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का अनुमान है कि सिर्फ इस साल सशस्त्र संघर्ष के कारण अफगानिस्तान में 5,58,000 लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं. उनमें से हर पांच लोगों में से चार महिलाएं और बच्चे हैं.

इसे भी पढ़ें-काबुल हवाई अड्डे के पास बम धमाके के बाद फिर से निकासी उड़ानें शुरू

यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले दिनों में विस्थापितों की संख्या आंतरिक और सीमा पार दोनों जगहों पर बढ़ेगी. एजेंसी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी योजना की खातिर करीब 30 करोड़ अमेरिकी डालर की मांग कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details