वाशिंगटन : रूस द्वारा यूक्रेनी शहर पर हुए हमले (Russian attacks on Ukraine city) में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, मंत्रालय ने मारे गए अमेरिकी की पहचान तत्काल जाहिर नहीं की है. यह दूसरा अमेरिकी नागरिक है, जो यूक्रेन युद्ध में मारा गया है. पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-यूक्रेन संकट: और अधिक मानवीय सहायता बढ़ाने की प्रक्रिया में भारत