दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के हमलों के खिलाफ लड़ने को यूरोप से स्वदेश लौट रहे यूक्रेनी - Ukrainians returning home from Europe

यूक्रेनी पुरुष और महिलाएं अपनी मातृभूमि की रक्षा में मदद करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रही (Ukrainian returning home across Europe for their homeland) हैं. दक्षिणपूर्वी पोलैंड के मेदिका सीमा चौकी पर ऐसे कई नागरिक रविवार तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखे.

यूरोप से स्वदेश लौट रहे यूक्रेनी
यूरोप से स्वदेश लौट रहे यूक्रेनी

By

Published : Feb 27, 2022, 8:36 PM IST

मेदिका : यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia's attack on Ukraine) के बीच जहां हजारों लोग यूक्रेन छोड़ रहे (Ukraine peoples leaving due to Russian attack) हैं. वहीं, कुछ यूक्रेनी पुरुष और महिलाएं अपनी मातृभूमि की रक्षा में मदद करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रही (Ukrainian returning home across Europe for their homeland) हैं.

दक्षिणपूर्वी पोलैंड के मेदिका सीमा चौकी पर ऐसे कई नागरिक रविवार तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखे. यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए चौकी पर खड़े यूक्रेन के करीब 20 ट्रक चालक के एक समूह के आगे खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा करनी है. अगर हम नहीं करेंगे तो और कौन करेगा. ये सभी यूरोप से यूक्रेन लौटे थे.

समूह में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'रूसियों को डरना चाहिए. हमें डर नहीं है.' समूह के सदस्यों ने अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के चलते अपना नाम बताने से इनकार कर दिया. 30 साल की एक महिला ने अपने उपनाम के बिना अपना नाम लीजा बताया. उसने जांच चौकी में प्रवेश करने से पहले से बात की. महिला ने कहा, 'मुझे डर है, लेकिन मैं एक मां हूं और अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. आप क्या कर सकते हैं? यह खतरे से भरा है, लेकिन मुझे करना होगा.'

एक अन्य युवती ने कहा कि वह भी अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए लौट रही है, ताकि यूक्रेन के पुरुष देश की रक्षा के लिए जा सकें. उसने कहा, 'हमें करना होगा, हम यूक्रेन के लोगों को अपने बच्चों को दूर ले जाना होगा, ताकि पुरुष लड़ सकें.' संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, UNHCR ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर कम से कम 1,50,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों में भाग गए हैं. इसने यूक्रेन जाने वालों के आंकड़े नहीं दिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details