दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 22 लोगों की मौत - यूक्रेनी सैन्य विमान

सैन्य विमान एएन -26 खार्किव क्षेत्र के चुग्वेव शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान का एक इंजन फेल हो गया था.

ukrainian military plane
सैन्य विमान क्रैश

By

Published : Sep 26, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 12:50 PM IST

खार्किव : यूक्रेन में बड़ा हादसा हो गया. एयरफोर्स कैडेट्स को ले जाता हुआ एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.अधिकारियों के मुताबिक हादसा पूर्वोत्तर यूक्रेन में एक हाई-वे के पास हुआ. हादसे में विमान में सवार 22 कैडेट्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

एंटोनोव एन -26 विमान (Antonov An-26 aircraft) एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान का एक इंजन फेल हो गया था. विमान में सवार कुछ लोग कम ऊंचाई पर होने पर विमान से बाहर कूदने में कामयाब रहे.

पढ़ें :रिहायशी इलाकों में पहले भी हुई हैं विमान दुर्घटनाएं

एजेंसी के सूत्र के अनुसार यह दुर्घटना चौगुएव शहर के पास लगभग 8:45 (17:45 जीएमटी) पर हुई. सूत्र ने कहा कि खार्किव वायु सेना विश्वविद्यालय के कैडेटों ने विमान में एक प्रशिक्षण उड़ान का प्रदर्शन किया.

Last Updated : Sep 26, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details