दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति पोरोशेंको की संपत्ति जब्त की

यूक्रेन की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको द्वारा कथित राजद्रोह की आधिकारिक जांच के सिलसिले में उनकी संपत्तियां जब्त कर ली है.

former President Petro Poroshenko
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको

By

Published : Jan 7, 2022, 6:26 PM IST

कीव : यूक्रेन की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको (former President Petro Poroshenko) द्वारा कथित राजद्रोह की आधिकारिक जांच के सिलसिले में उनकी संपत्तियां जब्त कर ली है. महा अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी.

अभियोजकों को पोरोशेंको के डोनबास में कोयले की खरीद के जरिए 2014-2015 में पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों के वित्त पोषण में शामिल होने का संदेह है. बहरहाल, पोरोशेंको ने आरोपों से इनकार किया है. महा अभियोजक कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, 'अदालत संदिग्ध की संपत्ति को जब्त करने का आदेश देती है.'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के सेवा विस्तार पर फैसले में अभी वक्त है : इमरान खान

देश के सबसे अमीर लोगों में से एक पोरोशेंको गत दिसंबर के बाद से यूक्रेन से बाहर रह रहे हैं और उन्होंने कीव की पेचेस्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने 17 जनवरी को यूक्रेन लौटने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details