कीव : यूक्रेन की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको (former President Petro Poroshenko) द्वारा कथित राजद्रोह की आधिकारिक जांच के सिलसिले में उनकी संपत्तियां जब्त कर ली है. महा अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी.
अभियोजकों को पोरोशेंको के डोनबास में कोयले की खरीद के जरिए 2014-2015 में पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों के वित्त पोषण में शामिल होने का संदेह है. बहरहाल, पोरोशेंको ने आरोपों से इनकार किया है. महा अभियोजक कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, 'अदालत संदिग्ध की संपत्ति को जब्त करने का आदेश देती है.'