कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 'फ्रस्ट लेडी' ओलेना जेलेंस्का ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हैं. हालांक उनके पति और उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं, उपचार प्राप्त कर रही हैं और अपने परिवार से अलग हो गई हैं, ताकि उनके परिवार को खतरा न हो.