मॉस्को / कीव / नई दिल्ली :रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से बात की है. गुरुवार को पुतिन ने कहा कि कीव द्वारा वार्ता में देरी के किसी भी प्रयास के परिणामस्वरूप मॉस्को अपनी मांगों की सूची में और आइटम जोड़ेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से बताया, पुतिन ने मैक्रों से कहा है कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य यूक्रेन का विसैन्यीकरण और तटस्थ स्थिति बहाल करना है. रूस के राष्ट्रपति भवन- क्रेमलिन ने संकल्प दिखाया है कि किसी भी मामले में रूस यूक्रेन में अपना लक्ष्य हासिल करेगा.
इस बीच भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की आवाज बहुत महत्वपूर्ण है. भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जिम्मेदारी चाहता है. हमारा देश भारत को यूएनएससी में स्थायी सीट मिलने का प्रबल समर्थक है. भारत की आवाज दुनिया में सुनी जाती है. इसलिए हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं. भारत ने क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर बयान दिए हैं जिनका हम स्वागत है.