दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती - यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलिना जेलेंस्की में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्हें कोरोना के साथ साथ निमोनिया भी है. अस्पताल में चल रहा है इलाज.

यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना संक्रमित
यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 16, 2020, 9:28 PM IST

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की की पत्नी को नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के साथ निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेलेंस्की के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओलिना जेलेंस्की की हालत स्थिर है और राष्ट्रपति तथा उनके बच्चों की जांच रिपोर्ट में सोमवार को वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है.

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को संक्रमित होने का पता चला.

यूक्रेन के अधिकारियों ने मई के अंत में धीरे-धीरे अपने यहां लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया था और वहां सार्वजनिक परिवहन का संचालन बहाल होने के साथ ही मॉल और जिम फिर से खुल गये हैं.

यूक्रेन से सोमवार को कई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी पुन: शुरुआत कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details