कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू हुआ था. 11 दिनों की भयानक गोलाबारी के बाद युद्ध के 12वें दिन रूस की सेना ने यूक्रेन के साथ संघर्षविराम का ऐलान किया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई हजार रूसी लोगों के मारे जाने का दावा किया है.
समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सीजफायर 7 बजे शाम (ग्रीनवीच मैनुअल टाइम) से शुरू होगा. रूसी सेना का सीजफायर भारतीय समयानुसार आठ मार्च को रात 12.30 बजे से प्रभावी होगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पूतनिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएस मैक्रों की अपील पर रूसी फौज ने सीजफायर की घोषणा की (French President Emmanuel Macron Russia ceasefire) है.
खबर के मुताबिक रूस के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev ceasefire), मारियुपोल (Mariupol), खार्किव (Kharkiv), सूमी (Sumi Ceasefire) के निवासियों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. शहर छोड़ने के लिए दिया गया समय सुबह 10:00 बजे (07:00 GMT) प्रभावी होगा. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यूक्रेन में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए अंतर-विभागीय समन्वय मुख्यालय का हवाला दिया.
इन चार शहरों में युद्धविराम
प्रतिक्रिया केंद्र ने एक बयान में कहा, विनाशकारी मानवीय स्थिति और कीव, खार्किव, सूमी और मारियुपोल शहरों में मानवीय संकट गहराने के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसिसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के बीच बात हुई. बयान में कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति के व्यक्तिगत अनुरोध पर, रूसी सशस्त्र बलों ने मानवीय उद्देश्यों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. सात मार्च, 2022 के पूर्वाह्न 10 बजे से मानवीय कॉरिडोर खोला जाएगा.'