लंदन : लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे, अब उनके वियतनामी नागरिक होने की आशंका जाहिर की गयी है. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.
वियतनाम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ले थी थू हैंग के जारी एक बयान में इन खबरों की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने मानव तस्करी को जघन्य अपराध बताया है.
गौरतलब है कि ब्रिटेन पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जांच में मदद करने के लिए फिर से दो लोगों से अपील की है.
एसेक्स पुलिस के प्रमुख टिम स्मिथ ने एक बयान में कहा, ' अभी हमारा ऐसा मानना है कि वे वियतनाम के नागरिक थे और हम वियतनाम सरकार से सम्पर्क में भी हैं. '
उन्होंने कहा, ' हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे सम्पर्क में हैं और हमारा मानना है कि हमने इस घटना में मारे गये कई पीड़ितों के परिवारों की पहचान भी कर ली है.'