दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ट्रक हादसा मामला : मृत 39 प्रवासियों के वियतनामी होने की आंशका - human trafficking

लंदन में पिछले महीने में एक ट्रक में 39 लोगों के शव मिले थे.  आशंका जाहिर की गई है कि सभी मृतक वियतमनाम के नागरिक थे. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन ट्रक

By

Published : Nov 2, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:14 AM IST

लंदन : लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे, अब उनके वियतनामी नागरिक होने की आशंका जाहिर की गयी है. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.

वियतनाम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ले थी थू हैंग के जारी एक बयान में इन खबरों की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने मानव तस्करी को जघन्य अपराध बताया है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे.

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जांच में मदद करने के लिए फिर से दो लोगों से अपील की है.

एसेक्स पुलिस के प्रमुख टिम स्मिथ ने एक बयान में कहा, ' अभी हमारा ऐसा मानना है कि वे वियतनाम के नागरिक थे और हम वियतनाम सरकार से सम्पर्क में भी हैं. '

उन्होंने कहा, ' हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे सम्पर्क में हैं और हमारा मानना है कि हमने इस घटना में मारे गये कई पीड़ितों के परिवारों की पहचान भी कर ली है.'

उन्होंने कहा कि लेकिन पीड़ितों के नाम की पुष्टि के लिए आवश्यक साक्ष्य अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि वह उत्तरी आयरलैंड के दो करोबारी भाइयों रोनन और क्रिस्टोफर ह्यूजेस से भी इस सिलसिले में बात करना चाहती है.

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर डैन स्टोटेन ने कहा कि रोनन ह्यूजेस से फोन पर बातचीत हुई है, लेकिन उनसे मिलकर पूछताछ करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'जितनी जल्दी उनसे बात होगी, जांच में उतनी तेजी आएगी.'

मृतकों में आठ महिलाएं और 31 पुरुष थे. पोस्टमार्टम जारी है और मौतों का कोई औपचारिक कारण अब पता नहीं चल सका है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details