काबुल : ब्रिटिश सैनिकों (British soldiers ) ने शुक्रवार को काबुल हवाईअड्डे (Kabul airport) से ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में मदद की कोशिश की. ब्रिटिश सैनिकों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने का प्रयास करने वाले लोगों की बड़ी भीड़ से भी मुलाकात की.
ब्रिटिश सैनिकों ने यह कदम उस समय उठाया है, जब यूके के विदेश सचिव डॉमिनिक राब (Foreign Secretary Dominic Raab) ने इस्तीफा के फैसले का विरोध किया.
बता दें कि उन्होंने कथित तौर पर क्रेते के ग्रीक द्वीप (Greek island of Crete) पर अपनी छुट्टी को बाधित करने से इनकार कर दिया था ताकि ट्रांस्लेटरों को अफगानिस्तान से भागने में मदद मिल सके.