दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद भीड़ की मदद करने की कोशिश की - काबुल हवाई अड्डे

ब्रिटिश सैनिकों (British soldiers ) ने शुक्रवार को काबुल हवाईअड्डे (Kabul airport) से ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में मदद की कोशिश की

ब्रिटेन के सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद भीड़ की मदद करने की कोशिश की
ब्रिटेन के सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद भीड़ की मदद करने की कोशिश की

By

Published : Aug 20, 2021, 5:38 PM IST

काबुल : ब्रिटिश सैनिकों (British soldiers ) ने शुक्रवार को काबुल हवाईअड्डे (Kabul airport) से ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में मदद की कोशिश की. ब्रिटिश सैनिकों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने का प्रयास करने वाले लोगों की बड़ी भीड़ से भी मुलाकात की.

ब्रिटिश सैनिकों ने यह कदम उस समय उठाया है, जब यूके के विदेश सचिव डॉमिनिक राब (Foreign Secretary Dominic Raab) ने इस्तीफा के फैसले का विरोध किया.

बता दें कि उन्होंने कथित तौर पर क्रेते के ग्रीक द्वीप (Greek island of Crete) पर अपनी छुट्टी को बाधित करने से इनकार कर दिया था ताकि ट्रांस्लेटरों को अफगानिस्तान से भागने में मदद मिल सके.

बता दें कि जब राब को अधिकारियों ने सुझाव दिया कि वह तत्काल कुछ ऐसा करें, ताकि ब्रिटिश सैनिकों का समर्थन करने वालों के लिए मदद की व्यवस्था की जा सके, लेकिन राब ने कथित तौर पर शुक्रवार को अपने अफगान समकक्ष हनीफ अतमार (Hanif Atmar) को फोन नहीं किया.

पढ़ें - मलेशिया : पूर्व उप-प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब देश के नए नेता, नरेश ने की घोषणा

दो दिन बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया और राब ने अपनी छुट्टियों में कटौती कर दी और संकट से निपटने के लिए वापस यूके पहुंचे.

इस बीच तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी में घुस कर काबुल पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने साथियों के साथ विदेश भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details