लंदन : ब्रिटेन के लोगों के पास जल्द ही परिवार शुरू करने की योजना बनाने के लिए और समय होगा. ब्रिटिश सरकार ने घोषणा कि उसकी योजना अंडाणु, शुक्राणु और एम्ब्रियो को सुरक्षित रखने की अवधि बढ़ाने की है.
सरकार ने बताया कि इस साल जनता से ली गई सलाह के आधार पर वह अंडाणु, शुक्राणु और एम्ब्रियो (भ्रूण की शुरुआती अवस्था) को मौजूदा दस साल सुरक्षित रखने की मियाद को सभी के लिए 10 साल की नवीनीकरण अवधि के आधार पर सुरक्षित रखने का प्रस्ताव संसद में पेश करेगी. नए प्रस्ताव में इस अवधि को अधिकतम 55 साल तक बढ़ाने का प्रावधान होगा.
नई प्रणाली में भावी माता-पिता को 10 साल के अंतराल पर अंडाणु, शुक्राणु और एम्ब्रियो को रखने या नष्ट करने का विकल्प मिलेगा.
इसे भी पढे़ें-फाइजर की खुराक लेने के छह महीने में एंटीबॉडी कम हुई : अमेरिकी अध्ययन