दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन, अफगानिस्तान पर जी7 देशों की बुलायेगा बैठक

ब्रिटेन, अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत के लिए जी7 देशों की बैठक बुलायेगा. इस संबंध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को रोकने और पिछले 20 वर्षों की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करें.

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

By

Published : Aug 22, 2021, 10:20 PM IST

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत के लिए मंगलवार को सात देशों के समूह के नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे.

जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को रोकने और पिछले 20 वर्षों की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करें.'

ब्रिटेन इस साल जी-7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है. इस समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है.

पढ़ें - स्वीडन के प्रधानमंत्री ने नवंबर में पद छोड़ने की घोषणा की

गौरतलब है कि दो दशक बाद अमेरिकी सेना के देश से वापसी के बीच तालिबान ने राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के सभी प्रमुख कस्बों और शहरों पर कब्जा कर लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details