दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रिया-फ्रांस में हुए हमले के बाद ब्रिटेन में खतरे का स्तर 'गंभीर' : गृह सचिव - ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल

ब्रिटेन की गृह सचिव ने कहा है कि ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हुए हालिया हमलों के बाद ब्रिटेन ने अपने खतरे के स्तर को गंभीर (severe) कर दिया है. यह ब्रिटेन में सतर्कता का दूसरा उच्चतम स्तर है. ब्रिटेन ने कहा है कि खतरे का स्तर गंभीर होने के बावजूद लोगों को "चिंतित नहीं बल्कि सतर्क" रहना चाहिए.

प्रीति पटेल गृह सचिव
प्रीति पटेल गृह सचिव

By

Published : Nov 4, 2020, 1:21 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 1:36 AM IST

लंदन : ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के खतरे को मंगलवार को 'पर्याप्त' से बढ़ाकर 'गंभीर' कर दिया गया. यहां खतरे की श्रेणी में इस श्रेणी को दूसरे स्थान पर रखा जाता है, जिसका मतलब इस रूप में देखा जाता है कि हमले की आशंका 'काफी ज्यादा' है.

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पिछले सप्ताह फ्रांस में हमले और इस सप्ताह ऑस्ट्रिया में हुए हमले के बाद इसे 'एहतियाती कदम' बताया है.

ब्रिटेन की गृह सचिव ने इस संबंध में कहा कि ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हालिया हमलों के बाद ब्रिटेन ने अपने खतरे के स्तर को गंभीर (severe) कर दिया है. यह ब्रिटेन में सतर्कता का दूसरा उच्चतम स्तर है. ब्रिटेन ने कहा है कि खतरे का स्तर गंभीर होने के बावजूद लोगों को "चिंतित नहीं बल्कि सतर्क" रहना चाहिए.

ब्रिटेन में आतंकी खतरे के संबंध में ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल का बयान

पटेल ने कहा, 'ब्रिटेन के लोगों को चिंतित नहीं सतर्क रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि देश के भीतर पुलिस की मौजूदगी स्पष्ट रूप से दिखेगी. उन्होंने कहा, 'खतरे के मद्देनजर यह सही है…लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए. यह एहतियाती कदम है.'

पटेल ने कहा, 'जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हम ब्रिटेन में एक वास्तविक और गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं. मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें.'

सोमवार को वियना में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. इससे पहले फ्रांस के नीस में चाकू से हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पिछले महीने एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Nov 4, 2020, 1:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details