दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों के लिए उड़ाने निलंबित की - यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी अफ्रीकी देश नये म्यूटेशन

ब्रिटेन ने कोरोना वायरस का नया वैरिएंट फैलने की वजह से छह अफ्रीकी देशों के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया.

UK Health Secretary Sajid Javid
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद

By

Published : Nov 26, 2021, 5:27 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:27 AM IST

लंदन : ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रिका में कोरोना वायरस के 30 से अधिक नये म्यूटेशन वैरिएंट मिलने के बाद छह अफ्रीकी देशों के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इस बारे में ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस के 30 से अधिक नये म्यूटेशन वैरिएंट मिलने की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल छह अफ्रीकी देशों के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर किया गया है.

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा कि वैरिएंट में बड़ी संख्या में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन के साथ-साथ वायरल जीनोम के अन्य हिस्सों में म्यूटेशन शामिल हैं. संभवत: ये जैविक रूप से महत्वपूर्ण म्यूटेशन हैं जो टीके, उपचार और फैलाव के संबंध में वायरस के व्यवहार को बदल सकते हैं. इस संबंध में अधिक जांच की आवश्यकता है.

ट्विटर पर स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि यूकेएचएसए 'नए वेरिएंट की जांच कर रहा है और इसके लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है, लेकिन हम अभी सावधानी बरत रहे हैं.' कल दोपहर से छह अफ्रीकी देशों को लाल सूची(रेड लिस्ट) में जोड़ा जाएगा, उड़ानों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, और ब्रिटेन के यात्रियों को क्वारंटाइन रहना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, 'हम सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एहतियाती कार्रवाई कर रहे हैं और जैसा कि अब सर्दी का मौसम आनेवाला है हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और वैक्सीन की प्रगति महत्वपूर्ण अवस्था में है. यह घोषणा तब की गयी जब मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वैरिएंट गंभीर चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला : रिपोर्ट

एक अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में पाये गये संभावित रूप से तेजी से फैलने वाले कोविड स्ट्रेन पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुला रहा है. इससे पहले, यूके की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि यूके के वैज्ञानिकों ने बोत्सवाना में कोरोनावायरस स्ट्रेन की उपस्थिति की चेतावनी दी थी, जिसमें 32 म्यूटेशन हैं. दक्षिण अफ्रिकी राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान ने बाद में पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका में नया स्ट्रेन पाया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details