दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपने 5जी नेटवर्क से हुआवेई तकनीक को खत्म करेगा यूके - नेटवर्क से हुआवेई तकनीक

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यूनाइटेड किंगडम को उम्मीद है कि इस साल सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अपने 5 जी नेटवर्क से हुआवेई तकनीक को खत्म कर देगा.

हुआवेई
हुआवेई

By

Published : Jul 6, 2020, 5:14 AM IST

लंदन : ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यूनाइटेड किंगडम को उम्मीद है कि इस साल सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अपने 5जी नेटवर्क से हुआवेई तकनीक को खत्म कर देगा. गार्जियन ने बताया कि सरकारी संचार मुख्यालय (जीसीएचक्यू) के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बड़े नीतिगत बदलाव करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि इस साल जनवरी में, जॉनसन ने हुवेई को यूके के 5 जी नेटवर्क में एक सीमित भूमिका निभाने की अनुमति दी थी.

रिपोर्ट में अमेरिकी से मान्यता प्राप्त दूरसंचार कंपनियों हुआवेई और जेडटीई कॉर्प को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा गया था कि इन कंपनियों का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन के सैन्य तंत्र के साथ घनिष्ठ संबंध है.

संडे टेलीग्राफ ने बताया कि जीसीएचक्यू के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र द्वारा अमेरिकी धरती पर प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए हुआवेई पर लगाए प्रतिबंधों का कंपनी पर गंभीर प्रभाव पड़ा है.

पढ़ें -पब्जी मोबाइल गेम की सालाना कमाई तीन बिलियन डॉलर के पार

हुआवेई को ब्रिटेन में 5G नेटवर्क में सीमित भूमिका की अनुमति देने के प्रधानमंत्री के फैसले से हाल के महीनों में लंदन और वाशिंगटन डीसी के बीच तनाव बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details