लंदन : ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यूनाइटेड किंगडम को उम्मीद है कि इस साल सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अपने 5जी नेटवर्क से हुआवेई तकनीक को खत्म कर देगा. गार्जियन ने बताया कि सरकारी संचार मुख्यालय (जीसीएचक्यू) के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बड़े नीतिगत बदलाव करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि इस साल जनवरी में, जॉनसन ने हुवेई को यूके के 5 जी नेटवर्क में एक सीमित भूमिका निभाने की अनुमति दी थी.
रिपोर्ट में अमेरिकी से मान्यता प्राप्त दूरसंचार कंपनियों हुआवेई और जेडटीई कॉर्प को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा गया था कि इन कंपनियों का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन के सैन्य तंत्र के साथ घनिष्ठ संबंध है.