लंदन :ब्रिटेन में कोरोना वायरस की जद से बाहर आने के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. आज के कार्यक्रम के पहले चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उनमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी , 80 साल से अधिक आयु के लोग तथा घरेलू कामगार शामिल हैं.
वैक्सीन का पहला शॉट सबसे पहले 91 वर्षीय मार्ग्रेट कीनन को दिया गया. ज्वैलरी शॉप में पूर्व सहायक मार्ग्रेट को सुबह 6:31 बजे यूनिवर्सिटी अस्पताल कॉवेंट्री में पहला टीका लगाया गया. मार्ग्रेट ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे कोरोना का पहला शॉट लेने का सौभाग्य मिला है.
उन्होंने कहा कि नए साल में परिवार और दोस्तों के साथ सबसे अधिक समय बिताने के लिए अब मैं तत्पर रह सकती हूं. बता दें मार्ग्रेट ने नीले रंग की मेरी क्रिसमस टी-शर्ट पहनी हुई थी.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके तहत पड़ोसी देश बेल्जियम से लाए गए फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीकों को 'तय स्थानों' पर पहुंचाया जा चुका है. ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.