लंदन :भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर चिंता जताते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 50 से अधिक आयु वाले और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो खुराकों के बीच के अंतर को कम कर दिया है.
एक प्रेस वार्ता में जॉनसन ने कहा कि वैक्सीन की दो खुराक के बीच अब केवल आठ सप्ताह का अंतर होगा. पहले ये अंतर 12 सप्ताह का होता था.
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि यदि भारत में पाया गया B1.617.2 वैरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन हमें अभी नहीं पता है कि ह कितना संक्रामक है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि इस वक्त देश में जो वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, वो इस नए वैरिएंट पर कम प्रभावी होंगे.