दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बीच के अंतर को घटाया : यूके पीएम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बीच के अंतर को कम कर दिया है.

यूके ने कम किया वैक्सीन के दो खुराकों का अंतर, कहा भारत में पाया गया वैरिंएट बढ़ा सकता है मुश्किल
यूके ने कम किया वैक्सीन के दो खुराकों का अंतर, कहा भारत में पाया गया वैरिंएट बढ़ा सकता है मुश्किल

By

Published : May 15, 2021, 12:22 PM IST

Updated : May 15, 2021, 12:49 PM IST

लंदन :भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर चिंता जताते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 50 से अधिक आयु वाले और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो खुराकों के बीच के अंतर को कम कर दिया है.

एक प्रेस वार्ता में जॉनसन ने कहा कि वैक्सीन की दो खुराक के बीच अब केवल आठ सप्ताह का अंतर होगा. पहले ये अंतर 12 सप्ताह का होता था.

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि यदि भारत में पाया गया B1.617.2 वैरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन हमें अभी नहीं पता है कि ह कितना संक्रामक है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि इस वक्त देश में जो वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, वो इस नए वैरिएंट पर कम प्रभावी होंगे.

जॉनसन ने कहा कि अभी हमें इस नए वैरिएंट के बारे में ज्यादा नहीं पता है. यदि ज्यादा संक्रामक नहीं है, तो हम अपनी योजना के हिसाब से चल सकते हैं. लेकिन यदि ऐसा नहीं है, तो हम मुश्किल में पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच 12-16 हफ्ते का अंतर होगा

गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने देश में दी जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के दो खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया था.

Last Updated : May 15, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details