लंदन : कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. सभी देशों में संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सुरक्षा के नजरिए से ब्रिटेन लॉकडाउन का एलान किया गया है.
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार की रात से देश में चल रहे कैफे, पब और रेस्टारेंट एहतियात के तौर आज रात से बंद कर दिए जाए.