दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की संसद चैंबर में बच्चों को लाने संबंधी नियमों की समीक्षा की घोषणा - review of rules

'हाउस ऑफ कॉमन्स' के स्पीकर सर लिंडसे होयले ने कहा कि उन्होंने संसदीय संचालन समिति को नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और वे समय के साथ बदलते रहते हैं.

ब्रिटेन की संसद
ब्रिटेन की संसद

By

Published : Nov 25, 2021, 7:33 AM IST

लंदन : ब्रिटेन में 'हाउस ऑफ कॉमन्स' के स्पीकर ने संसद चैंबर में बच्चों को लाने की अनुमति देने संबंधी नियमों की समीक्षा करने की घोषणा की. एक सांसद ने शिकायत की थी कि उन्हें तीन महीने के अपने बच्चे को सदन में ले जाने पर रोक दिया गया था.

विपक्षी दल लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीजी को बताया गया था कि संसद परिसर के वेस्टमिंस्टर हॉल में बच्चे को बहस के दौरान लाना नियमों के खिलाफ है. क्रीजी ने कहा कि उन्हें मंगलवार को एक परिचर्चा में अपने बेटे को लाने के बाद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की ओर से एक पत्र मिला.

'हाउस ऑफ कॉमन्स' के स्पीकर सर लिंडसे होयले ने कहा कि उन्होंने संसदीय संचालन समिति को नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और वे समय के साथ बदलते रहते हैं. होयले ने कहा कि इस सदन को पेशेवर रूप से और बिना किसी बाधा के कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.

पढ़ें :शालंदा यंग को बजट निदेशक के रूप में नामित करेंगे राष्ट्रपति बाइडेन

हालांकि, कभी-कभी ऐसे अवसर भी हो सकते हैं जब अध्यक्ष यह मानते हुए विवेक का प्रयोग कर सकत है कि कार्यवाही में व्यवधान नहीं होना चाहिए.

क्रीजी ने कहा कि वह पहले अपने बेटे और उससे भी पहले बड़ी बेटी को बिना किसी परेशानी के संसद में ला चुकी थीं, लेकिन उन्हें बताया गया कि सितंबर में नियम बदले जा चुके हैं. अब सांसदों को सलाह दी गई है कि उन्हें बच्चों को अपने साथ नहीं लाना चाहिए. क्रीजी ने संसद के नियमों के बारे में ट्वीट किया और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस मुद्दे पर उनका समर्थन किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details