दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने समलैंगिक विवाह को अनुमति दी - समलैंगिक विवाह को अनुमति

ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने समलैंगिक विवाह को अनुमति दे दी है. मेथडिस्ट कांफ्रेंस में इस विषय पर चर्चा के बाद समलैंगिक विवाह को अनुमति देने के प्रस्ताव को 46 के बजाए 254 मतों से पारित किया गया.

मेथडिस्ट चर्च
मेथडिस्ट चर्च

By

Published : Jul 1, 2021, 4:32 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ( Britain's Methodist Church ) ने बुधवार को घोषणा की कि समलैंगिक युगल ( same-sex couples) को उनके परिसर में विवाह करने की अनुमति दी जाएगी.

मेथडिस्ट कांफ्रेंस में इस विषय पर चर्चा के बाद समलैंगिक विवाह को अनुमति देने के प्रस्ताव को 46 के बजाए 254 मतों से पारित किया गया.मेथडिस्ट चर्च ने कहा कि जिन प्रभारियों ने आरोपों का विरोध किया उन्हें समलैंगिक विवाह कराने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

इस चर्च के 1,64,000 सदस्य हैं और ब्रिटेन में ईसाई गिरजाघरों की यह चौथी बड़ी संस्था है.

यह भी पढ़ें-डायना की 60वीं जयंती : जानें राजकुमारी के जीवन की कुछ अनकहीं बातें

चर्च ऑफ इंग्लैंड और रोमन कैथोलिक चर्च में समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है, लेकिन क्वेकर्स इन ब्रिटेन जैसी छोटी धार्मिक संस्थाएं इस प्रथा का समर्थन करती हैं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details