लंदन :कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि की पृष्ठभूमि में ब्रिटेन 21 जून को समाप्त होने वाली लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों को और चार सप्ताह तक जारी रखने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में शनिवार को मीडिया में खबरें आई थीं.
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,125 नए मामले आने के बाद यह विचार किया जा रहा है. फरवरी के अंत से अभी तक यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएमई) के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में पिछले एक सप्ताह में करीब 30,000 का इजाफा हुआ है और यह 42,323 पहुंच गई है.