लंदन :ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस पर शुक्रवार दोपहर हुए हमले के बाद उनकी मौत हो गई. सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड के एक गिरिजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्रिटेन पुलिस ने सांसद डेवेड अमेज की हत्या को आतंकवादी घटना घोषित किया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डेविड एमेस को कई बार चाकू मारा गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं होने से कुछ नाराज लगती हैं ब्रिटेन की महारानी
एसेक्स पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया.
पुलिस ने कहा, ' हमें इस मामले में अब किसी अन्य की तलाश नहीं है और हमारा मानना है कि जनता के लिए खतरे की कोई बात नहीं है.'
बाद में पुलिस ने कहा कि हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि, मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच, स्काई न्यूज ने कहा कि कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे.