दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपराधों के खिलाफ ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल का सख्त रुख - ब्रिटेन न्यूज

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मैनचेस्टर में चल रहे कन्जर्वेटिव पार्टी के सालाना सम्मेलन में बताया कि सरकार अपराध के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है. पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल

By

Published : Oct 5, 2021, 11:13 PM IST

लंदन :ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मैनचेस्टर में चल रहे कन्जर्वेटिव पार्टी के सालाना सम्मेलन में बताया कि सरकार अपराध के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है.

उन्होंने कहा कि राजमार्गों को बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं मादक पदार्थ मामलों में लिप्त लोगों के लिए जांच बढ़ाने जैसे कदम भी उठाए गए हैं.

सम्मेलन में अपने भाषण में भारतवंशी कैबिनेट मंत्री पटेल ने प्रवासियों के लिए ब्रेक्जिट बाद की प्रणाली पर प्रगति की भी जानकारी दी जो उन्होंने पिछले वर्ष आरंभ की थी. उन्होंने कहा, कन्जर्वेटिव सरकार अपराध में कमी लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त फैसले ले रही है.

पढ़ें :ब्रिटेन की आधिकारिक नीति 'सामूहिक प्रतिरक्षा' हासिल करने की नहीं थी : प्रीति पटेल

उन्होंने कहा कि मार्गों, रेल मार्ग आदि को बाधित करने के खिलाफ भी सजा कठोर की गई हैं. इन घोषणाओं को, हाल के दिनों में जलवायु संबंधी प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्गों को बाधित करने की घटना की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details