लंदन : कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथकवास में रह रहे ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने खुद के पूरी तरह से ठीक होने की घोषणा करने के लिए ट्विटर पर एक जानकारी पोस्ट की, लेकिन पोस्ट में उनके शब्दों के चयन को लेकर लोग नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर लोगों से माफी मांगी.
इक्यावन साल के जाविद ने सभी से घातक वायरस से बचने के लिए टीके की खुराक लेने का आग्रह करते हुए कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस से दुबक कर नहीं बैठना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, यदि आपने अभी तक कोविड-19 का अपना टीका नहीं लिया है तो उसे लगवा लें क्योंकि हमें इस वायरस से दुबक कर बैठने के बजाय इसके साथ जीना सीखना है. उन्होंने इस ट्वीट को रविवार को हटा दिया और उन पर आरोप लगने के बाद माफी मांगी. उन पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे लोगों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप लगाये गए.
लेबर पार्टी के छाया न्याय मंत्री डेविड लैमी ने कहा, आपकी सरकार की निगरानी में कोविड से ब्रिटेन के 129,000 लोगों की मौत हुई है. खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख रहे लोगों को बदनाम न करें.
लिबरल डेमोक्रेट की स्वास्थ्य प्रवक्ता मुनीरा विल्सन ने कहा कि जाविद का ट्वीट अपमानजनक है, जब हजारों लोग कोविड-19 के साथ अस्पतालों में भर्ती हैं.