लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ( UK Health Secretary Sajid Javid ) ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और गृह-पृथक-वास में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं.
जाविद ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं.
उन्होंने लिखा, यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं.