लंदन: ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में रिकॉर्ड 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई. यह ब्रिटेने की अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.
हालांकि सरकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था जल्दी ही खड़ी हो जाएगी. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के द्वारा जारी आंकड़ों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में रिकॉर्ड गिरावट का पता चला है. आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को कोई भी हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से अप्रभावित नहीं बच पाया है.ओएनएस के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल माह के दौरान ब्रिटेन के जीडीपी में 20.4 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई.
यह 2008-09 के आर्थिक संकट के दौरान आई गिरावट का करीब तीन गुना है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस बारे में शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जल्दी वापसी करने को लेकर अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, 'दुनिया भर में कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तरह ही कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहा है.'
उन्होंने कहा, 'हमने रोजगार सुरक्षा योजना, अनुदानों, ऋण और कर राहतों से हजारों व्यवसायों तथा लाखों नौकरियों को बचाकर अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है. इसने हमें अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद शीघ्र उबरने के लिए तैयार किया है.'