लंदन : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है. उन्होंने राष्ट्रव्यापी पाबंदियां लगाने की संभावना का संकेत भी दिया.
यूके के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,322 नए मामले सामने आए हैं. यह मई के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. फ्रांस और स्पेन में कोरोना के प्रकोप का जिक्र करते हुए, जॉनसन ने कहा कि यह "अपरिहार्य" था कि ब्रिटेन दूसरी लहर से प्रभावित होगा.
प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि ब्रिटेन में चल संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को और भी सख्त किया जा सकता है. बता दें कि बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पाबंदियों में किए गए बदलावों के तहत सामाजिक मेलजोल के दौरान छह लोगों की सीमा कर दी गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी दूसरे चरण के लॉकडाउन में जाना चाहता है, लेकिन स्पष्ट रूप से जब आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है, तो 'रूल ऑफ सिक्स' इससे आगे जाने की आवश्यकता है.'