लंदन : ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी ने भारत को यात्रा प्रतिबंध वाली 'लाल सूची' में जोड़ने में कथित तौर पर विलंब के लिए बुधवार को संसद में सरकार पर हमला किया. विपक्ष का दावा है कि इससे ब्रिटेन में वायरस के डेल्टा प्रकार संक्रमण में बढ़ोतरी हुई.
हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्न सत्र में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस निर्णय का बचाव करना पड़ा. उनसे लेबर पार्टी के नेता काइर स्टार्मर ने पूछा कि मार्च के अंत में जब भारत में डेल्टा प्रकार का पता चल गया तो उस देश से यात्रा प्रतिबंध में विलंब क्यों किया गया.
स्टार्मर ने जॉनसन पर 'निर्णय नहीं कर पाने' का आरोप लगाया जिससे यूरोप में डेल्टा प्रकार के कारण 'सर्वाधिक संक्रमण दर ब्रिटेन में है' और इस कारण लॉकडाउन को भी एक महीने बढ़ाना पड़ा.
जॉनसन ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) द्वारा सात मई को इसे चिंता का प्रकार श्रेणीबद्ध किए जाने से काफी पहले भारत को यात्रा प्रतिबंध की सूची में डाल दिया गया था.