लंदन :डिस्ट्रिक्ट जज माइकल स्नो ने भंडारी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों से प्राप्त दो अनुरोध से संबंधित मामले में सुनवाई की. एक मामला धन शोधन से और दूसरा कर चोरी से जुड़ा है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मौजूद 59 वर्षीय भंडारी ने केवल अपने नाम की पुष्टि की और केवल यह कहा कि उसकी भारत प्रत्यर्पित किए जाने में सहमति नहीं है.
यह भी पढ़ें-ब्रिटेन : जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में मिले 32 हजार कोरोना के मामले