दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत अवधि जारी, 30 जनवरी को अगली पेशी - Nirav Modi

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करीब दो अरब डॉलर की ऋण धोखाधड़ी तथा मनी लॉड्रिंग के मामलों में हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत में वांछित है. ब्रिटेन में उसके प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई चल रही है. ब्रिटेन की एक अदालत ने उसकी हिरासत अवधि जारी रखते हुए उसे 30 जनवरी को पुन: पेश होने को कहा है. पढे़ं पूरा विवरण..

UK court further remands Nirav Modi
नीरव मोदी

By

Published : Jan 2, 2020, 8:15 PM IST

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि जारी रखते हुए उसे 30 जनवरी को पुन: पेश होने को कहा है.

बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करीब दो अरब डॉलर की ऋण धोखाधड़ी करने तथा मनी लॉड्रिंग के मामलों में भारत में वांछित है. ब्रिटेन में उसके प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई चल रही है.

नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में वैंड्सवर्थ कारावास से प्रत्येक 28 दिन पर होने वाली नियमित पेशी के तहत अदालत के समक्ष पेश किया गया.

उसके प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई 11 मई से शुरू होने वाली है और इसके करीब पांच दिन चलने का अनुमान है.

डिप्टी चीफ मजिस्ट्रेट टैन इकरम ने नीरव मोदी से पूछा कि क्या उसे किसी अन्य मुद्दे के बारे में कुछ कहना है. नीरव मोदी ने इसके उत्तर में नहीं कहा.

पढ़ें :भारत के नए सेना प्रमुख के बयान पर झल्लाया पाक, दी ऐसी प्रतिक्रिया

उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी ने घर में नजरबंदी की गारंटी की पेशकश करते हुए नवंबर में जमानत की नए सिरे से याचिका दायर की थी.

हालांकि चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बथनॉट ने गवाहों को प्रभावित करने तथा मई, 2020 में प्रस्तावित सुनवाई में पेशी से भागने की आशंका के मद्देनजर उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

नीरव मोदी को पिछले वर्ष 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ कारावास में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details