दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों को लेकर विरोध के बीच ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री ने दिया इस्तीफा - Increasing cases of Omicron in the country

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन में लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध लागू करने को लेकर हो रहे विरोध के बीच ब्रेक्जिट मंत्री लॉर्ड डेविड फ्रॉस्ट (UK Brexit minister David Frost resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र में कहा गया है कि फ्रॉस्ट की इस्तीफा देने की योजना पर पहले ही सहमति बन चुकी थी और वह नव वर्ष में इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन 'मेल ऑन संडे' ने उनके पद छोड़ने की खबर पहले ही दे दी. जिसके कारण उन्होंने अभी इस्तीफा दे दिया.

UK Brexit minister David Frost resigns
ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री ने दिया इस्तीफा

By

Published : Dec 19, 2021, 7:06 PM IST

लंदन : कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन में लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध लागू करने को लेकर हो रहे विरोध के बीच ब्रेक्जिट मंत्री लॉर्ड डेविड फ्रॉस्ट (UK Brexit minister David Frost resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रॉस्ट यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन को बाहर निकालने संबंधी मामलों के प्रभारी थे. उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

त्याग पत्र में कहा गया है कि फ्रॉस्ट की इस्तीफा देने की योजना पर पहले ही सहमति बन चुकी थी और वह नव वर्ष में इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन 'मेल ऑन संडे' ने उनके पद छोड़ने की खबर पहले ही दे दी. जिसके कारण उन्होंने अभी इस्तीफा दे दिया.

फ्रॉस्ट ने अपने त्याग पत्र में लिखा, 'हमने इस महीने की शुरुआत में इस बात पर सहमति जताई थी कि मैं जनवरी में पद छोड़ दूंगा और ईयू के साथ भविष्य के संबंधों के प्रबंधन की जिम्मेदारी किसी और को सौंप दूंगा. यह निराशाजनक है कि यह योजना आज शाम सार्वजनिक हो गई और इस परिस्थिति में मुझे लगता है कि मेरे लिए पद से तत्काल इस्तीफा देना उचित होगा.'

कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रॉस्ट कोविड-19 संबंधी बढ़ते लॉकडाउन प्रतिबंधों के विरोधी हैं. फ्रॉस्ट ने इन मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा 'हमें कोविड के साथ जीना सीखना होगा और मैं जानता हूं कि आपको भी यही लगता है, आपने जुलाई में काफी विरोध के बावजूद देश को फिर से खोलने का एक साहसिक फैसला किया.'

ये भी पढ़ें:अंडमान-निकोबार में हुआ 100% टीकाकरण, सभी व्यस्कों को लगी डबल डोज़

उन्होंने कहा 'खेद की बात है कि यह फैसला स्थिर साबित नहीं हुआ. मैं यह (देश को खुला रखना) चाहता था और मेरा मानना है कि आप भी यही चाहते थे. मैं उम्मीद करता हूं कि हम फिर से पटरी पर लौटेंगे और उस तरह के जबरन कदमों को नहीं उठाएंगे, जो हमने अन्य जगहों पर देखे हैं' सरकार के 'कोविड प्लान बी' का इस सप्ताह संसद में करीब 100 सांसदों ने विरोध किया था. इस बीच, फ्रॉस्ट के इस्तीफे ने जॉनसन के नेतृत्व पर दबाव और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:Omicron in india : भारत में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 138, जानिए कहां कितने मरीज

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details