दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में हिरासत में लिए गए ब्रिटेन के राजदूत को बाद में छोड़ा गया : ब्रिटेन सरकार - ब्रिटेन सरकार

ब्रिटेन सरकार के अनुसार ईरान में ब्रिटेन के राजदूत को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

UK ambassador to Iran arrested claims British govt
ईरान में ब्रिटेन का राजदूत गिरफ्तार : ब्रिटेन सरकार

By

Published : Jan 12, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:23 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था.

राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि, राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था.

राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, 'बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है.'

मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह 'दोराहे पर खड़ा है' और उसे परित्यक्त देश का दर्जा या फिर 'बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम में से किसी एक को चुनना होगा.

मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को 'उकसाने' के मामले में हिरासत में लिया गया. ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ. ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को 'अक्षम्य गलती' बताया है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details