रोम :पोप फ्रांसिस बड़ी आंत की सर्जरी के दो सप्ताह बाद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए रविवार को वेटिकन की खिड़की के सामने नजर आए.
बता दें, ठीक एक सप्ताह पहले फ्रांसिस ने एक अस्पताल की बालकनी से लोगों को आशीर्वाद दिया था. सर्जरी में पोप की बड़ी आंत का एक हिस्सा काट कर निकाल दिया गया. इस रविवार पोप के आने की प्रतीक्षा में लोग राष्ट्र ध्वज लहरा रहे थे और उन्होंने जश्न मनाया. सेंट पीटर्स स्कवायर के नीचे भीड़ से फ्रांसिस ने मुस्कुराते हुए कहा, प्रिय भाइयों और बहनों आपका दिन शुभ हो.