बर्लिन : जर्मनी में एक बंदूकधारी ने एक स्यनागोगी (यहूदी पूजास्थल) में घुसने का प्रयास करने के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. उस समय पूजा स्थल के अंदर दर्जनों लोग एकत्रित थे. खबर के अनुसार, गिरफ्तार होने से पहले संदिग्ध ने एक ऑनलाइन वीडियो गेम प्लेटफॉर्म पर हमले को लाइव स्ट्रीम भी किया.
हमला हाले शहर में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे (स्थानीय समय अनुसार) हुआ.
स्थानीय यहूदी समुदाय के नेता मैक्स प्रिवोरोट्ज्की ने कहा कि स्यनागोगी पर हमले के प्रयास की घटना सर्विलांस कैमरे में कैद कर ली गई.
उन्होंने कहा, 'हमें अपने स्यनागोगी में लगे कैमरा सिस्टम में देखा कि स्टील का हेलमेट पहने और भारी हथियारों और एक बंदूक से लैस अपराधी ने गोली मारकर दरवाजे खोलने की कोशिश की.'