लंदनःबैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि उसके 50 पाउंड के नये बैंक नोट की पिछली तरफ द्वितीय विश्वयुद्ध के कोड ब्रेकर एलन ट्यूरिंग की तस्वीर नजर आएगी.
सोमवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 'साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम' में इस नये नोट को जारी करते हुए कहा, 'एलन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला.'
बैंक प्रमुख ने कहा, 'कंप्यूटर साइंस और कृत्रिम बुद्धिमता के जनक के साथ ही युद्ध के नायक रहे एलन ट्यूरिंग का योगदान असीम एवं अग्रणी है. ट्यूरिंग वह असाधारण व्यक्ति थे जिनके कंधों पर आज कई खड़े हैं.'