दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हथियार नियंत्रण के मुद्दे पर रूस और चीन से बातचीत कर रहा अमेरिका : ट्रंप - परमाणु हथियार के बारे में बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे हथियार नियंत्रण जैसे समझौतों पर रूस और चीन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उनके अनुसार इसके रास्ते में जो भी बाधाएं आएंगी, उस पर बातचीत होगी. पढ़ें पूरी खबर.

शी जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप औरव्लादिमीर पुतिन

By

Published : Nov 5, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 5:29 PM IST

वॉशिगंटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका प्रमुख हथियार नियंत्रण जैसे समझौते पर रूस और चीन से बात कर रहा है और वह इनके नियंत्रण पर भी नजर बनाए हुए है.

सोमवार को व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा 'हम हथियार नियंत्रण को देख रहे हैं और हम इसके लिए रूस और चीन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे दोनों भी इस बात को विशेष रूप से पंसद करेंगे. क्योंकि हम परमाणु हथियार के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हम रूस, चीन के साथ के इस समय एक प्रमुख हथियार नियंत्रण को एक प्रकार के समझौते के बारे में बात कर रहे हैं.

पढ़ें :यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को आमंत्रित करने को इच्छुक हूं : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति एक रूसी संवाददाता के सवाल का जवाब दे रहे थे. हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या उन्होंने न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन समझौते का विस्तार करने की मांग की है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details