दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

चीन समेत पूरे विश्व में घातक कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. ऐसे में शोधकर्ताओं ने चीन और दुनिया भर के शहरों और प्रांतों की पहचान की है, जिन्हें इस वायरस के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है. जानें भारत का क्या है स्थान...

top-30-high-risk-countries-on-coronavirus
शीर्ष 30 उच्च जोखिम वाले देशों में भारत

By

Published : Jan 30, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:40 PM IST

लंदन : चीन में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. चीन के इस वायरस का प्रकोप दूसरे देशों में भी बढ़ता जा रहा है.

वायरस की चपेट में आने से अकेले चीन में अबतक 132 लोगों की मौत हो गई है. चीन के अलावा दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

शोधकर्ताओं ने 30 ऐसे देशों की पहचान की है, जहां इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा जोखिम है. इस वायरस के सबसे ज्यादा जोखिम वाले देशों या शहरों में थाईलैंड, जापान और हांगकांग सबसे उपर हैं.

जानें कोरोना वायरस के लक्षण

अध्ययन में अमेरिका को छठे स्थान पर रखा गया है, ऑस्ट्रेलिया को 10वें, यूके को 17वें और भारत को 23वें स्थान पर रखा गया है.

पढे़ं :कोरोना वायरस से उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन की वर्ल्डपॉप टीम की एक रिपोर्ट में पाया गया है कि बैंकॉक वर्तमान में वायरस के सबसे अधिक खतरे वाले शहरों में से एक है. दरअसल यह रिपोर्ट चीन से सबसे अधिक प्रभावित वाले शहरों से बैंकॉक के जाने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर बनाई गई है.

कोरोना वायरस से उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी

दूसरे स्थान पर हांगकांग

30 अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शहरों में से दूसरे स्थान पर हांगकांग इसके बाद ताइपेई (ताइवान), सिडनी 12वें, न्यूयॉर्क 16वें, लंदन 19वें नंबर पर है.

साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के शेंगजेई लाई ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम महामारी पर संभावित रूप से पल-पल का विश्लेषण देने के लिए इसपर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
132 की कोरोना वायरस से मौत

बता दें कि घातक कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 132 पहुंच गया है. जबकि इससे 6 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार तक 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कोरोनो वायरस के कारण निमोनिया के 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है. खबरों के मुताबिक, इस बीमारी से कुल 132 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details